फसलों में कीटों एवं बीमारियों से लगभग 20 - 40 प्रतिशत तक हानि होती है। यदि समय
रहते किसान इनके लिए उपचार करें तो इस क्षति से फसल को बचाया जा सकता है। लेकिन
कीटों तथा रोगों की रोकथाम के लिये सम्पूर्ण जानकारी एवं ज्ञान का अभाव किसान के
लिये एक बड़ी समस्या है। आज के इस आधुनिक युग मे ज्ञान प्राप्ति के लिये सूचना एवं
संचार प्रौद्योगिकी के साधनों जैसे; टेलीविजन, रेडियो, कम्प्यूटर, मोबाइल फोन,
स्मार्ट (एंडरोइड) फोन, इन्टरनेट, गूगल, व्हाट्सएप, कृषि संबन्धित मोबाइल एप,
यू-ट्यूब इत्यादि का इस्तेमाल बहुतायत से बढ़ रहा है, जिनमें स्मार्ट (एंडरोइड) फोन
के उपयोग ने सूचना एवं संचार के क्षेत्र में क्रांति ला दी है। आज अधिकतर किसानों
के पास स्मार्ट (एंडरोइड) फोन एवं इन्टरनेट सुविधा उपलब्ध है, इसके उपयोग से किसान
अनेक कृषि एप जैसे; किसान सुविधा, केवीके मोबाइल एप, कृषिआईक्यू (Krishi IQ),
एग्रीमीडिया, खेती रो ज्ञान इत्यादि डाउनलोड करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इनके अलावा जानकारी के लिये कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों एवं कृषि विभाग के
कर्मचारियों से भी संपर्क कर सकते है।