आरा मक्खी जिसे मस्टर्ड फ्लाई के नाम से भी जाना जाता है। यह कीट सरसों की फसल को शुरुआती 8-12 दिनों मे अत्यधिक नुकसान पहुंचाता है। इस कीट की काले स्लेटी रंग की सूंड़ीयाँ अंकुरण के कुछ ही दिन मे सर्वाधिक नुकसान करती है। जो सरसों की पत्तियों को किनारों व बीच से काट कर
खाती है। तीव्र प्रकोप की दशा में पूरे पौधे को पत्ती विहीन कर देता है।इस कीट के
नियंत्रण हेतु:
- बुवाई के समय उचित फसल ज्यामिती अपनायें एवं खेत को खरपतवार से मुक्त रखें।
- कीट के प्रकोप की निगरानी रखते हुए रासायनिक नियन्त्रण के लिए क्युनालफॉस 1.5 पाउडर का 24 किलोग्राम प्रति हैक्टेयर की दर से भुरकाव करें या क्युनालफॉस 25 ई.सी. को 1.2 लीटर प्रति हैक्टेयर की दर से 600 लीटर पानी मे घोल बनाकर छिड़काव करें। यदि आवश्यकता हों तो छिड़काव 15-20 दिन बाद दोहरायें।