पृथ्वी पर व्याप्त असंख्य प्रजाति के कीटों मे से पर्यावरण एवं मानव जाति के लिए कुछ उपयोगी है, तो कुछ हानिकारक है। टिड्डे बड़े आकार के शाकाहारी है लेकिन नुकसानदायक कीटों की श्रेणी मे आते है, और आदि काल से ही मानव सभ्यता के लिए संकट बने हुए है।